PM Modi: 28 जनवरी को करेंगे राजस्थान का दौरा, भीलवाड़ा में होगी विशाल जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में 28 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर समुदाय (Gujjar Community) के लोगों के पवित्र स्थान भगवान देवनारायण (Lord Devnarayan) के प्राकट्य स्थल भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी (Malassery Dungarees) में कार्यक्रम में भाग लेंगे.
आपको बता दे कि, बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Dr. Satish Poonia) और केंद्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल (Arjuram Meghwal) ने भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की.
मिली जानकारी अनुसार, पीएम मोदी वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में छह जिलों "भीलवाड़ा (Bhilwara), टोंक (Tonk), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur), राजसमंद (Rajsamand), अजमेर (Ajmer) और चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)" के पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे"
वहीं, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) भी 23 जनवरी को जयपुर (Jaipur) आएंगे. वे भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. बैठक 22 और 23 जनवरी को पार्टी कार्यालय में होगी.